वार्ड संख्या 34 के भावी प्रत्याशी अपने आवास पर पत्रकार के बीच ईद के दावत का किया आयोजन

रज़ा सिद्दीकी

गया ( संज्ञान न्यूज ) यह कार्यक्रम वार्ड संख्या 34 के भावी प्रत्याशी मोहम्मद मिस्टर उर्फ मंत्री जी के तरफ से ईद अवसर पर पत्रकारों के बीच दावत का कार्यक्रम रखा गया था। हर धर्म में खुशी मनाने के लिए पर्व होते हैं ठीक उसी प्रकार मुसलमानों के लिए भी यह ईद उल फितर आता है।

आपसी भाईचारा के लिए ईद समारोह का आयोजन किया गया साथ ही वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि ने बताया कि इस बार मेरी पत्नी चुनावी मैदान में रहेगी, मिस्टर मंत्री ने बताये की एक बार मेरे वार्ड में घूम कर देख लिया जाय विकास के नाम पे क्या किया गया है और मैं ये वादा करता हूँ कि अगर मेरी पत्नी चुनाव जीतती है तो विकास करने का पहला प्राथमिकता रहेगा हर क्षेत्र में विकास ही विकास नजर आएगा

Leave a Reply

%d bloggers like this: