दबंगों ने ग्राम प्रधान पर किया जानलेवा हमला,ग्राम प्रधान जिला हास्पिटल में ज़िन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ने को मजबूर

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) सतांव -योगी सरकार में दबंगों का बोलबाला,दबंगों को नहीं रहा कानून का डर,रात के अंधेरे में दबंगों ने गैंग बनाकर ग्राम प्रधान पर किया जानलेवा हमला।ग्राम प्रधान जिला हास्पिटल में ज़िन्दगी और मौत की जंग से जूझने को मजबूर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांस में ग्राम प्रधान अनुराग यादव अपने पंचायत रोजगार सेवक के साथ शाम लगभग 7:00 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय से अपने निवास जा रहे थे की रास्ते में दबंग एवं सारंग हिमांशु सिंह आदि गैंग बनाकर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया।

जिससे ग्राम प्रधान के शरीर पर गंभीर चोट आई। गंभीर हालत को देखकर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के परिजनों को घटना की सूचना दी सूचना पाकर प्रधान परिजन घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष गुरबख्श संतोष कुमार सिंह को दूरभाष के जरिए की नजाकत को समझ कर थाना अध्यक्ष मैं फोर्थ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेने का प्रयास किया रात में ही ग्राम प्रधान के तहरीर पर थाना अध्यक्ष द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधि कार्रवाई की जा रही है परंतु दबंगों ने ग्राम प्रधान के शरीर पर इतनी बेरहमी से मारा पीटा कि प्रधान जिला अस्पताल रायबरेली में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने को मजबूर हो गए परंतु अभी तक दबंग पुलिस की पहुंच से को तो दूर नजर आ रहे हैं और श्री यादव के शरीर पर कई गंभीर जख्म के निशान नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: