विकलांग ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, बचपन जवानी निकल गई फिर भी नहीं मिला आवास।

0

धर्मेश शुक्ल क्राइम रिपोर्टर

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) जनपद के जिला कलेक्ट्रेट में विकलांग ने लगाई गुहार, सैकड़ों बार देख चुका है प्रार्थना पत्र लेकिन नहीं हुई कोई भी सुनवाई। मामला एक विकलांग व्यक्ति का है, प्रेम चंद्र पुत्र मैकूलाल निवासी मोहल्ला शांति नगर गढ़ी रोड लखीमपुर खीरी का रहने वाला है कोई मकान नहीं है प्रार्थी डीसी रोड कचहरी के पीछे नाले पर खोखा रखकर खोखे में रात्रि गुजारता है। कोई आदि औलाद भी नहीं है, प्रार्थी की पत्नी जीवित है खोखे के अंदर किसी प्रकार अपनी जीविका चलाता है एवं कैसे रहता है,
यदि अधिकारीगण अपना मिनट का कीमती समय निकालकर निरीक्षण कर ले तो जिंदगी के बारे में जान जाएंगे, प्रार्थी के पास कोई आय का जरिया नहीं है,

किसी प्रकार चाय बेचकर अपना वृद्ध पत्नी के साथ जीविका चलाता है, जबकि इस उम्र में दूसरे का सहारा अनिवार्य हो जाता है, प्रार्थी दोनो पैरों से भी विकलांग है, प्रशासन से लेकर प्रदेश स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जबकि प्रार्थी ने सैकड़ों प्रार्थना पत्र पूर्व अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों को दे चुका है, लेकिन रिक्त पड़े आवास आज तक प्रार्थी को उपलब्ध नहीं कराए जा सके अतः निवेदन है कि आप जैसे कर्मठ न्याय प्रिय अधिकारी चाहते तो मुझे भी मदद मिल सकती थी। डीसी रोड पर खाली पड़े कांशीराम शहरी आवास एक उपलब्ध करा दें इस महान कार्य के लिए वह अपनी बची हुई जिंदगी तक आप के गुणगान गाता रहेगा एवं आपको दुआएं देता रहेगा प्रार्थी प्रेम चंद्र पुत्र मैकू लाल ।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: