सहायक कमिश्नर अमित सिंह ने चेकिंग के दौरान पकड़ी विदेशी मदिरा की बड़ी खेप

कपिल चौरसिया

आगरा (संज्ञान न्यूज़) आगरा के सहायक कमिश्नर अमित सिंह द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग के दौरान आवागमन कर रही गाड़ियों की तलाशी ली जाती है कमिश्नर अमित सिंह एवं साथ ही कांस्टेबल राजकुमार मोहित द्वारा चेकिंग के दौरान विदेशी मदिरा हरियाणा की बताई जा रही है जोकि यूपी के रास्ते अन्य प्रदेशों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी

विदेशी मदिरा पंजाब के ट्रक में लाद कर ले जाई जा रही थी सहायक कमिश्नर द्वारा जानकारी दी गई की बाहरी प्रदेशों से जनपद आगरा में लाई जा रही विदेशी मदिरा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन राज्य कर आगरा ज्वाइंट कमिश्नर ( वी० अनु० शा ० ) संभाग के सभी राज्य कर आगरा के कौशल निर्देश मैं सचल दल आगरा के सहायक आयुक्त श्री अमित कुमार सिंह व राज्य कर अधिकारी श्री असीम राजपूत द्वारा सूचना के आधार पर जांच हेतु वाहन संख्या पीबी 06/ 7197 को रोका गया वाहन में लदे माल की जांच पर वाहन में विभिन्न ब्रांड के 191 पेटी विदेशी मदिरा पाई गई जिस के संबंध में कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया स्पष्ट है कि उक्त विदेशी मदिरा स्मगलिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लाई जा रही है जिस के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया पकड़े गए माल को जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस स्थित गाना के लिए ले जाया गया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: