वार्ड नंबर 21 सड़कों का भी हाल खस्ताहाल बना हुआ है


कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़) जहां गर्मी का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है वहीं वार्ड नंबर 1 नाला काजीपाड़ा पानी वाली बस्ती में पिछले 5 वर्षों से नलों में पानी नहीं आ रहा घर में नल तो है लेकिन उन में पानी नहीं है एवं सड़कें मैं इतने गड्ढे हैं कि पता नहीं चलता सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में घटनाएं होती रहती हैं


क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले पानी के लिए सरकारी समर का सहारा लेना पड़ता है जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर निगम के चुनाव नजदीक होने के कारण छीपीटोला सामुदायिक भवन में बसपा की मीटिंग आयोजित की गई थी जिसकी खबर वार्ड नंबर 1 लोगों को हुई तो सभी लोग इकट्ठे होकर अपनी परेशानी पार्षद को पता नहीं सामुदायिक केंद्र पहुंच गए जहां बसपा पार्षद मनीष ने क्षेत्रीय लोगों को यह कहकर जाने को कह दिया कि तुम गवार लोग हो तुम्हारी कोई सुनवाई नहीं होगी इस बात के बाद वार्ड नंबर 1 के लोगों में गुस्सा भड़क गया और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी पार्षद ने जनता को भड़का देखकर पुलिस को फोन कर दिया और सामुदायिक केंद्र पर नजदीकी पुलिस बल पहुंच गया जिसके बाद जनता को समझा-बुझाकर अपने घर भेज दिया गया लेकिन बड़ी बात यह है कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल पाती है या नहीं देखने वाली बात होगी वार्ड नंबर 1 में नहीं है 5 साल से पानी घरों में नल तो है पर पानी नहीं है
वार्ड नंबर 1 के लोगों में पार्षद और विधायक के खिलाफ भड़का गुस्सा पार्षद से शिकायत करने पर पार्षद ने जनता से कहा तुम गवार हो तुम्हारी सुनवाई नहीं होगी वार्ड bनंबर 1 बसपा पार्षद मनीष के जनता से बिगड़े बोल