माँ कारीकोट मंदिर एवं रामलीला समिति की बैठक हुई संपन्न

0


सुरेश कुमार


लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) रमिया बेहड़ के ग्रामसभा तेलियार में कारीकोट मंदिर पर बुद्ध पूर्णिमा एवं नारद जयंती के शुभ अवसर पर रजिस्टर्ड संस्था माँ कारीकोट मंदिर एवं रामलीला समिति के रजिस्ट्रेशन के उपरांत पहली बैठक समिति के विस्तार एवं उद्देश्यों की जानकारी हेतु स्थान माँ कारीकोट मंदिर पर सभी पदाधिकारी गण व मुख्य सदस्यों द्वारा बैठक की गई जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों को बुद्धपूर्णिमा एवं नारद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संस्था को एक नए आयाम पर ले जाने के लिए सभी सदस्यों ने दृढ़ संकल्प लिया और कहा कि समिति में कार्य करने के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्यरत रहेंगे
आपको बताते चलें कि युगुल किशोर एडवोकेट (संरक्षक/संयोजक) राजेश कुमार गुप्ता (ट्रस्टी/ प्रबंधक) उमाशंकर भार्गव (अध्यक्ष) सोबरन लाल भार्गव (महामंत्री) शंभू शरण भार्गव (सहायक मंत्री) नितिन साहू (ऑडिटर) डॉ दुष्यंत कुमार (कार्य क.सदस्य) राजकुमार (कार्य क.सदस्य) उत्तम कुमार जायसवाल (सदस्य) उमाशंकर शाक्य व राकेश शाक्य आदि सदस्यों के मध्य बैठक संपन्न हुई।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: