बिना एनओसी संचालित ईट भट्टे पर प्रशासन ने की कार्यवाही, मचा हड़कंप


शिवम वर्मा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़ डेस्क)। जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व व निर्देशन में जन समस्याओं का तत्परता पूर्वक निस्तारण किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के बिना संचालित एक ईंट भट्ठे की शिकायत का संज्ञान लेकर भट्टे का संचालन बंद कराया। इससे अन्य भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया।
उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए शिकायत मिली कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी बगैर अपोलो ईट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। एसडीएम ने शिकायत का संज्ञान लेकर शिकायत की जांच के लिए एक टीम गठित की। गठित टीम में खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह क्षेत्रीय लेखपाल एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अफसर शामिल है। टीम ने स्थलीय जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर गठित टीम ने जेसीबी के जरिए कच्ची ईंटों को न केवल नष्ट किया बल्कि अवैध भट्ठे के संचालन को बंद कराया। वही पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंपी।

