यूपीएससी में जयपुर के सुनील ने 22वां स्थान हासिल किया

0

जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी किया है। कुल 685 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें जयपुर जिले के विराटनगर निवासी सुनील कुमार ने 22वीं और तनुश्री ने 120वीं रैंक हासिल की है। बीकानेर के मोहित कासनिया ने 61वीं, प्रज्ञा जाट ने 91वीं व श्रीगंगानगर के रवि सिहाग ने 18वीं सीकर जिले के रामकिशन ने 404वीं व परीक्षित सिहाग ने 529वीं रैंक हासिल की है। तनुश्री मीणा ने बताया कि 2021 में मैने पांचवीं बार प्रयास किया था। स्नात्तकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद जयपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की थी। मेरी मां ने पूरा सहयोग किया। मां के सहयोग के बिना परीक्षा पास करना मुश्किल था। पूरे परिवार का सहयोग रहा। कभी मैं हताश होती थी तो सभी माहौल को हल्का करने का प्रयास करते थे।

महिलाओं के लिए अच्छा काम करना चाहती हैं तनुश्री

तनुश्री ने बताया कि मैं महिलाओं के लिए अच्छा काम करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कभी खुद को कमतर महसूस नहीं करना चाहिए। यदि महिलाएं ठान लेती हैं तो हर मुकाम हासिल कर सकती हैं। तनुश्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित हुई तो काफी टूट गई थी, लेकिन यूपीएससी ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया। तब इतनी खुशी हुई की बता नहीं सकती। फिर से तैयारी शुरू की। आज सलेक्ट हो गई।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित कर दिए। शीर्ष के तीन स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी है। इतिहास की छात्रा दिल्ली की श्रुति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। यूपीएससी के मुताबिक, अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और गामिनी सिंगला ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। कुल 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं और उनके नामों की विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। इनमें 508 पुरुष और 177 महिलाएं हैं। सफल अभ्यर्थियों में 244 सामान्य वर्ग, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग, 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति से हैं। जबकि शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading