एम्स में मरीजो के नम्बर से हो रही है छेड़खानी,मरीजो का हंगामा


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान एम्स रायबरेली में दलालों की घुसपैठ बढ़ती जा रही है और उनका सहयोग वहां पर कार्यरत कर्मचारी करते हुए देखे जा रहे हैं । कुछ ऐसा ही मामला आज एम्स अस्पताल में देखने को मिला । जहां अमेठी जनपद के तिलोई विधानसभा से आए एक युवक से उस वक्त अस्पताल के कर्मचारियों का वाद विवाद शुरू हो गया जब युवक ने कहा कि उसके पर्चे के नंबर में छेड़छाड़ की गई है।


क्योंकि उसे लगातार इंतजार करने को कहा जा रहा है और जब उसने अपना पर्चा मांगा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका नाम अंकित रजिस्टर पर काट दिया । उसने कहा कि किसने इनको यह अधिकार दिया है कि जब मरीज अस्पताल में बैठा हुआ है और उसका नाम रजिस्टर से काट दिया जाए। इस बात को लेकर काफी देर तक अस्पताल में गहमा गहमी भी चलती रही।