15 वर्ष बाद फीर गांव की बदलेगी तसवीर

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की नागदा तहसील की ग्राम पंचायत अलसी कलसी से सरंपच पद के लीये खडे है।
कांग्रेस उम्मीदवार
पुर्व सरपंच नागुसिंह गुर्जर।
जी हा 15 वर्ष के बाद एक बार फीर।नागुसिह गुर्जर आये है।मैदान मे।
आपको बता दे की।पुर्व सरपंच नागुसिंह गुर्जर ने गांव की दशा ही बदल दी थी।
गांव मे पक्की सडक, पक्की नालीया।


पानी के कारण परेशान ग्रामीणो की समस्या को सुलझाने के लीये।पेयजल (पानी की टंकी) व्यवस्था भी करवाई थी।
मंदिरो पर बाउंडरी निर्माण भी करवाये थे।
ऐसे कई काम जो गांव को एक नयी दिशा की और ले गये थे।
और अब फीर गांव के विकास के लीये आगे आये है।
पूर्व सरपंच नागुसिह गुर्जर
और सरंपच पद के उम्मीदवार नागुसिंह जी ने बताया है।की गांव मे लाईट, सडक, और खेत सडक का भी आशवासन दिया है।और बताया है की।मेरी पंचायत ,मेरा परीवार।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: