विकास के विकास से गौरवांवित हुआ औषधज्ञ समाज


✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए निःस्वार्थ भावी विकास श्रीवास्तव को यूपी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर गौरवांवित हुई जन्मभूमि लखीमपुर। फार्मासिस्ट हितार्थ संघर्षरत रहने वाले विकास श्रीवास्तव के इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए औषधज्ञों व सेवियों ने बधाई दी है।
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष संदीप बडोला की अध्यक्षता में हुई थी जिसमे कार्यकारिणी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिला महिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट विकास श्रीवास्तव व बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मनोज तिवारी को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मनोनय से आशान्वित फार्मासिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी से जुड़े पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन को और अधिक गति मिलेगी।


उधर फार्मासिस्ट विकास श्रीवास्तव के मनोनयन से लखीमपुर जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी।
बताते चले नवनियुक्त प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव के पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव लखीमपुर के सेवानिवृत्त औषधज्ञ हैं। जिन्होंने सेवाकाल मे निःस्वार्थ सेवा से क्षेत्रवासियों के मन पटल पर अलग पहचान बनाई। वो कहते हैं न सामाजिक चिंतक व सेवी कभी रिटायर नही होता। इस कहावत को मूर्त रूप देते हुए श्री श्रीवास्तव ने अपने सामाजिक दायित्व से अब तक विश्राम नही लिया। श्री श्रीवास्तव अपनी विओम हेल्थकेयर संस्था से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सेवा करते नजर आते हैं। विओम हेल्थकेयर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के गम्भीर इलाज के लिए बड़े शहरों की राह आसान देती है और अब तक कई गम्भीर रोगों के सफल ऑपरेशन भी करवा चुकी है।इसके अलावा अपनी सलाह व मार्गदर्शन से कई मरीजों की जान बचा चुके हैं। उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवी भावना से ओतप्रोत नवनियुक्त प्रांतीय उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं।

