निर्दलीय प्रत्यासी विनय कुशवाहा का मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

एस के बादल

इंदौर (संज्ञान न्यूज) । सुंदर नगर मेन रोड – जैसे ही चुनाव चिन्ह केक की सूचना वार्ड के लोगो को पता चला हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे अधिक भीड़ होने के कारण उनके कार्यकर्ताओ ने आवागमन बाधित न हो व्यवस्था संभाल ली, मंच के माध्यम से अजय कुशवाहा ने जनता से सीधे सवाल किए, हम संघ के कार्यकर्ता ह रोटी मांग के खाते हैं छीनते नही है ।

क्या आप रोटी छीनने वालो को वोट दोगे, हम आप के वार्ड के क्या आप दूसरे वार्ड से आए लोगो को वोट दोगे,हम शिक्षक ह क्या आप अशिक्षित लोगो को बोट दोगे, सीधा निशाना कांग्रेस पर था जिसने देश के टुकड़े किए,राम को काल्पनिक कहा, हमारी धरोहर रामसेतु जिन्होंने तोड़ने की योजना बनाई,

राममंदिर निर्माण में एक रु नही दिया क्या उनको बोट दोगे जनता का जवाब था ना, जिन्हे हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा नहीं आती क्या आप उन्हें बोट दोगे इसका भी जवाब था ना,फिर उन्होंने अपना वचन दिया बस एक बार मोका दीजिए हमे कार्य करने का अगली पंचवर्षी चुनाव में हमारी कार्य योजना ,कार्यकुशलता को देखते हुए कोई सामने खड़े होने की हिम्मत नही जुटाए गा,मंच पर प्रत्यासी विनय कुशवाहा,अजय, मलखान सिंह, एवं वरिष्ठ प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे सभी क्रम वार अपने संबोधन से विनय कुशवाहा के लिए केक का बटन दबाने और उनका आशीर्वाद लिया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: