एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस ने दो गैर जनपदीय चोरो को भेजा जेल

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़)। एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने शहर कोतवाली व सलोन में हुये अपराध से संबंधित आरोपी विकास कुमार पुत्र उपेंद्र निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय बिहार महेश कुमार पुत्र मेघन निवासी पदमानगला थाना सदर जनपद आगरा को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के स्कूल शहीद स्मारक मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी के जेवरात एक पीली चैन पीली धातु, 2 जोड़ी झुमकी पीली धातु ,दो अंगूठी पीली धातु ,सहित तमाम चोरी के सामान बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बारी-बारी से तथा एक साथ पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मिलकर गांव व शहर में जाकर बर्तन व जेवर साफ करने का काम करते हैं और इसी बहाने रेकी करते है और मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।

चोरी के माल को इकट्ठा करके सस्ते में सभी समान बेचकर हम मिले हुए रुपए तो आपस में बात कर चर्चा करते हम लोगों ने 5 जून को मिलकर सलोन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी प्रकार 24 जून को कोतवाली क्षेत्र चोरी की थी और उससे मिले सामान को बेचकर पैसे को आपस में बांट लिया था । इस साहसिक कार्य में शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला उपनिरीक्षक आशीष एसओजी उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी ,सरवन सिंह ,सिपाही संतोष सिंह ,दुर्गेश सिंह ,सौरभ पटेल, अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: