उन्नत विधि से धान की सीधी बुवाई से किसानों में आया उत्साह डॉ रेड्डीज फाउंडेशन बहराइच

0


संज्ञान न्यूज़ संवाददाता


बहराइच (संज्ञान न्यूज़)।डॉ रेड्डीज फाउंडेशन द्वारा किसानों की उन्नत एवं वैज्ञानिक विधियों से धान की खेती करने के लिए धान की सीधी बुवाई (DSR) इस पद्धति के द्वारा धान की खेती करने से समय की बचत श्रम की बचत मजदूरों पर निर्भरता नहीं रहती है धान की सीधी बुवाई मशीन द्वारा सूखे खेतों में की जाती है जिससे नर्सरी व पलेवा से छुटकारा मिलता है डॉ रेड्डीज फाउंडेशन द्वारा बहराइच जिले में 573 एकड़ धान की सीधी बुवाई की गई है जिसमें ब्लॉक में मिंहीपुरवा में 55 एकड़ धान की सीधी बुवाई डॉ रेड्डीज फाउंडेशन ने Acre next प्रोग्राम के द्वारा धान की सीधी बुवाई की गई है धान की सीधी बुवाई से किसान काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं किसानों की उपस्थिति में धान के डेमो प्लाट में किसान को ले जाकर धान की रोपाई एवं धान की सीधी बुवाई की तुलना की गई है जिसमें धान की सीधी बुवाई की फसल काफी अच्छी रही जिसमें कल्ले की संख्या तथा फसल की लंबाई ज्यादा रहा वि० खंण्ड० मिहींपुरवा के गांव झुम्मनपुर तथा बस्ती गांव में फसल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन डॉ रेड्डीज फाउंडेशन द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ रेड्डीज फाउंडेशन से (f.f) (फार्म फैसिलिटेटर) बुद्धीसागर दीक्षित एवं गांव के सम्मानित किसान मौजूद रहे और फसल से बेहद खुश दिखे।


कुछ सम्मानित किसान ने जो कार्यक्रम में मौजूद रहे- राजेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, (प्रधान) बस्ती गांव ओंकार नाथ, दिलीप कुमार, गुड्डू ,राजित राम, बृजेश कुमार वर्मा,
डॉ रेड्डीज फाउंडेशन के अधिकारी सुमन असिस्टेंट डायरेक्टर, अभिषेक चौबे स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, बृज नारायण पाठक एरिया मैनेजर, बुद्धि सागर दीक्षित फार्म फैसिलिटेटर,! इनके द्वारा बहराइच जनपद में सीधी धान की बुवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading