थाना निघासन पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त मेराज पुत्र हजरतदीन को गिरफ्तार किया गय


ब्यूरो चीफ मनोज वर्मा
लखीमपुर खीरी( संज्ञानन्यूज़) पुलिस अधीक्षकखीरी संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.09.2022 को थाना निघासन के मु0अ0सं0 738/2022 धारा 363/366 भा0दं0वि0 के वांछित अभियुक्त मैराज पुत्र हजरतदीन निवासी ग्राम मदनशाहपुरवा मजरा लखनियापुर थाना निघासन खीरी को निघासन चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मैराज उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मेराज पुत्र हजरतदीन निवासी ग्राम मदनशाहपुरवा मजरा लखनियापुर थाना निघासन खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- उ0नि0 गजेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी पढुवा) कोतवाली निघासन
- का0 अतुल कुमार कोतवाली निघासन
- म0का0 सोनिका कोतवाली निघासन