उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने 19 बच्चों को बांटे लैपटॉप

0

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सांसद अजय मिश्र टेनी ने प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह के संग उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 19 बच्चों को लैपटॉप वितरित किया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सीएम बाल सेवा योजना के तहत जिन बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है। वह अपनी शैक्षिक गतिविधियों में इसका इस्तेमाल करें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तत्काल सूचित करें प्रशासन व सरकार उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण 01 मार्च 2020 के बाद ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता या पिता या दोनों को खो दिया ऐसे बच्चों को जो कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे थे, उनको लैपटॉप वितरित किए जाने की व्यवस्था है। साथ ही ऐसे बच्चों को 4000 प्रतिमाह की धनराशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह धनराशि 18 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक उन्हें मिलती रहेगी। उसके अलावा इन बालिकाओं की विवाह में विवाह के समय एक लाख एक हजार की आर्थिक सहायता भी इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी।

डीपीओ संजय कुमार निगम ने बताया कि सीएम बाल सेवा योजना के तहत अबतक 173 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया, उन्हें जिला अनुश्रवण समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इनमें से 74 लाभार्थियों को चार हजार की दर से धनराशि प्रधान का कराई जा रही है। अन्य लाभार्थियों को शीघ्र ही बजट प्राप्त होने पर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सुमन सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी, संरक्षक सुंदरलाल, ओएससी की केंद्र प्रशासिका रश्मि चतुर्वेदी उपस्थित रही।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: