सेवा पखवाड़ा : दिव्यांगजनों को मिले उपकरण, खिले चेहरे


कलेक्ट्रेट में हुआ भव्य कार्यक्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष व डीएम ने किया शुभारंभ
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेवा पखवाड़े के तहत दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आज दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा। प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे सहायक उपकरणों का उपयोग करें। सरकार प्राथमिकता के आधार पर सभी दिव्यांगजन को जरूरी उपकरण उपलब्ध करा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगों को दिलाया जा रहा है।


प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों ने मौजूद दिव्यांगजनों को 13 व्हील चेयर , स्मार्ट केन 15, बैसाखी 69 आदि वितरित की। इस दौरान सभी दिव्यांग जनों को लंच पैकेट, फल आदि का भी वितरण किया गया।


कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, जिला महामंत्री रामजी मौर्य, राम जी दीक्षित भाजपा नेता उमेश शुक्ला, आशू मिश्रा, कुलभूषण सिंह, राम पांडे रचना शुक्ला उमा राज, दुर्गेश नंदन पांडेय व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल, डिप्टी कलेक्टर विधेश मौजूद रहे।

