गांधी जयंती के अवसर पर एडीएम ने वृक्षारोपण करने से किया साफ इंकार किया

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) पूरे देश में गांधी जयंती के पर्व पर समारोह और उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। लेकिन रायबरेली में एक खबर निकलकर सामने आई है कि पत्रकार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी और उनके संघठन द्वारा ये आरोप लगाए गए है की जब डीएम साहिबा से गांधी जयंती के मौके पर वृक्ष लगाने को कहा गया तो डीएम साहिबा तैयार तो हुई ,लेकिन उनको आचनक कोई जरूरी फोन आने पर कही जाना पड़ा,लेकिन उन्होंने ये कार्य तुंरत एडीएम साहब अमित कुमार को सौपा, लेकिन एडीएम साहब ने कहा कि हमे कोई प्रशासनिक आदेश नही दिया गया है

और इससे पहले कभी ये कार्यक्रम नही हुवे हैं, इसलिए हम वृक्षारोपण नही करेंगे, और वही एसपी साहब भी नदारद नजर आए, पत्रकार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थीके द्वारा कई बार फोन मिलाने पर भी कोई जवाब नहीं आया।पत्रकार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उनके संगठन का ये सवाल है कि क्या यही रवैया हमेशा रहेगा ,क्या ये अपने से बड़े सीनियर अधिकारी का कहना भी नही मानते, इन्हे अब पेड़ लगाने के लिए भी प्रशासनिक आदेश की जरूरत हैं।