नवागन्तुक सीडीओ पूजा यादव ने अधिकारियों दिये उचित दिशा निर्देश शासन की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देना मुख्य उद्देश्य: पूजा यादव

शैलेन्द्र गुप्ता
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) जनपद में नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने जनपद रायबरेली में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व चित्रकूट जिलें में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थी। पूजा यादव वर्ष 2019 बैच की आई0ए0एस0 है और मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली है।
नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा बताया गया कि शासन की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देकर जन-जन में सरकार की योजनाओं को पहुंचकर उनको लाभान्वित कराना एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के साथ ही तालाबों का जीर्णोद्धार कराने के साथ ही जल संरक्षण पर विशेष कार्य करने के अलावा आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण आदि विकास कार्यो को उच्च प्राथमिकता से सम्पादित करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी ईमानदारी, लगन व टीम भावना के साथ कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें।
