कच्चा मकान ढह जाने से उसके मलबे के नीचे दब कर 3 लोग गंभीर रूप से घायल

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) खीरों थाना क्षेत्र के गांव दृगपालगंज में एक कच्चा मकान ढह जाने से उसके मलबे के नीचे दब कर तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर उन्हें मलबे से बाहर निकाला। परिजनों ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायल युवतियों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

दृगपालगंज निवासिनी लक्ष्मी शर्मा (25) राधा शर्मा (22) सुधा शर्मा (17) पुत्री चंद्रिका प्रसाद शर्मा मंगलवार की दोपहर को अपने कच्चे घर के अंदर खाना खा रही थी । तभी उनका कच्चा मकान ढह गया। जिसके मलबे के नीचे दब कर तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गई।



ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर मलबे में दबी तीनों घायलों को मलबे से बाहर निकाला। परिजनों ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। एसडीएम लालगंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिली है। राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।