गुरुआ के पकरी पंचायत मे मुखिया ,वार्ड सदस्यों के मारपीट

रंजीत कुमार
ग्राम पंचायत पकरी में आम सभा के दौरान जब उप मुखिया नौशाद आलम ने रजिस्टर का पिछला बैठक चेक करने लगा तो उसमे बहुत सारी फर्जी सिग्नेचर पाया गया और एक फर्जी आम सभा का प्रोसिडिंग पाया गया इस दौरान जब मुखिया विष्णुदेव कुमार से पूछा गया तब मुखिया के आदमी गुंडई करने लगे जिसके बीच वार्ड सदस्यों, उपमुखिया ब मुखिया के साथ हल्का बहस हुआ इस सारा मैटर वहीं आम जनता द्वारा सुलझा लिया गया था लेकिन फिर पकरी मुखिया जाकर थाना में sc st act लगा दिया उन्होंने बताया कि पूर्व जितनी भी कार्यकारिणी की बैठक हुई उन सभी बैठकों में हम सभी का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है ।

हम सभी को कभी बैठक में नही बुलाया गया और जब हम सभी पहुंचे ही नही तो हम सभी का हस्ताक्षर किसके द्वारा किया गया । यह जांच का विषय है । वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षर की जांच कराने की मांग की है । वार्डसदस्यों ब उपमुखिया नौशाद आलम ने बताया कि मुखिया कुमार बिसुनदेव कुमार ने कहा कि आप लोगों के बिना भी मेरा योजना पास हो जाएगा । मुखिया द्वारा बिचौलिए से कार्य कराया जा रहा है।


