रिटायर्ड विद्युत कर्मचारी को अनियंत्रित लोडर ने मारी जोरदार टक्कर

मुकेश शर्मा
बछरावां रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) साइकिल से रोड पार कर रहे रिटायर्ड विद्युत कर्मचारी को अनियंत्रित लोडर ने जोरदार टक्कर मारी, घायल रिटायर्ड विद्युत कर्मचारी ट्रामा सेंटर रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि कृष्ण गोपाल तिवारी पुत्र सिद्धि नारायण तिवारी निवासी पटेल नगर बछरावां दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास साइकिल से अपने घर से बछरावां चौराहे की तरफ जाने के लिए निकले जैसे ही वह लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे तभी रायबरेली की ओर से आ रहे अनियंत्रित छोटा हाथी लोडर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा अनियंत्रित छोटा हाथी लोडर को हिरासत में ले लिया गया है।



इस बाबत थाना अध्यक्ष जगदीश यादव का कहना है कि वाहन को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।