क्या पूरा परिवार कर ले आत्महत्या तब मिलेगा एक मां को न्याय

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) मिल एरिया थाने की पुलिस एक मां की फरियाद नहीं सुन पा रही है और शायद यही कारण है कि अब मां ने अपने बेटे के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए खुद आत्मदाह करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दे डाली है। । बताते चलें कि रुपयों के लेन-देन को लेकर काशीराम कालोनी निवासी तौसीफ रजा जैदी ने 20 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी ।

जिस पर उसके पिता एक मुकदमा दर्ज कराया कि संदीप शुक्ला पुत्र विजय बहादुर, जमाल, उस्मान और माहिर उसके पुत्र को इतना प्रताड़ित कर किया था कि उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला भी दर्ज किया है लेकिन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।



कहा जा सकता है की सात साल से कम की सजा में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही करती है और मिल एरिया पुलिस ने इसमें संशोधन कर 7साल से ज्यादा की सजा में गिरफ्तार नही के कालम को जोड़ लिया है।