दशहरा के नवमी के दिन दबंगों ने घर मे घुसकर की मार-पीट युवक बुरी तरह घायल।

संवाददाता: रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) गया 5 अक्टूबर नवमी के दिन सन्ध्या समय विष्णु पद थाना क्षेत्र के नारायण चुआं मुहल्ला निवासी के साथ दबंगों ने घर मे घुसकर रिंकू कुमार उर्फ चन्दन नामक युवक को बुरी तरह मारपीट की जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया। रिंकू कुमार ने बताया कि मंगलवार की संध्या करीब 4.25 बजे उसके घर मे घुसकर उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसे मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गया। रिंकू ने बताया कि मारपीट करने वाले उसके पड़ोस मे ही रहते हैं और ये लोग शराब कारोबारी हैं।

उसने कहा कि मारने वालों में सूरज कुमार, कृष्ण कुमार,गोलू कुमार एवम चौथा का नाम काली बाबा है, उसने यह भी कहा कि मारपीट उसकी पत्नी के साथ भी किया तथा उसका मंगल सूत्र गले से नोच लिया।



उसने कहा कि इसकी लिखित सूचना विष्णुपद थाने को दी गई है। फिलहाल गया के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में ईलाज चल रहा है।