अमृत योजना के तहत बनी सीवर लाइन का पाइप फटने से मस्ज़िद की नींव धँसी

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) भ्रस्टाचार और कमीशन का बड़ा खेल अमृत योजना,इससे पहले भी डाकबंगले से मानिका सिनेमा रोड़ भी धँस चुकी है,वार्ड नं28 गोरा बाज़ार में अमृत योजना के तहत पड़ी सीवर लाइन,सीवर लाइन का पाइप फटने से सीवर लाइन का पानी घुसा मस्ज़िद की बुनियाद में जिससे मस्ज़िद की बुनियाद धंसी


मस्ज़िद की दीवारों पर आई दरारें,ज़िम्मेदार अधिकारी मौके से नदारत,अम्रत योजना का टेंडर जिस कम्पनी को दिया गया उसकी होनी चाहिये जाँच,

अम्रत योजना के कार्य को कमीशन और भरस्टाचार के भेंट चढ़ाने वाले अधिकारियों और इसमें शामिल सभी लोगों पर होनी चाहिए कठोर कार्यवाही|

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: