नवरात्रि पर्व में पानी बरसने से मेला हुआ अस्त- व्यस्त बढ़ीं लोगों की परेशानियां


क्राइम रिपोर्टर राकेश कुमार
बहराइच,(संज्ञान न्यूज़)।बहराइच के मिहींपुरवा ब्लॉक के अंतर्गत भगड़िया ग्राम सभा (इन्दरा नगर कालोनी) में शाम से हो रही बारिश से लोग हुए प्रभावित अत्यधिक बारिश के वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं विजयदशमी को लगने वाला मेला हुआ स्थगित और विजयदशमी को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द हो गया गांव के युवा कमेटी के अध्यक्ष सुशील ढाली से बात करने के बाद ये पता चला कि मौसम को देखते हुए सारे कार्यक्रम आने वाले अतिथि गण और मेला स्थगित कर दिया गया है स्थगित करने का कारण यह है कि जिस मैदान में मेला और कार्यक्रम होना था पूरा मैदान में पानी भरा हुआ है


जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है! जैसे-होटल,ठेले खिलौने की दुकान, गुब्बारे की दुकान,विसातखाना, झुले, इत्यादि दुकानदारों से बात करने के बाद हमे यह मालूम हुआ कि हो रही बारिश से दुकानदारों के आधा से ज्यादा सामान बारिश में भीग गई है और मेला भी स्थगित हो गई है युवा कमेटी के अध्यक्ष सुशील ढाली ने कहा की आने वाले समय में हम सभी लोग इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहेंगे ताकि ऐसी आपात स्थिति सामने नहीं आये।

