मारने पीटने को लेकर हुए विवाद में ना जीत सकने पर रंजिश मान कर दे दिया पांच भैंसो को जहर दो भैंसों की मौके पर मौत…..

मनोज गौड़
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)। मामला जनपद लखीमपुर खीरी थाना संपूर्णानगर गांव कमलापुरी का बताया जा रहा उस गांव में रह रही श्याम प्यारी पति लाई लाल गुप्ता के लड़के वीरेंदर से उसी रहने वाले राम मूरत, रामाशीष , सारदानंद किसी बात की कहासुनी को लेकर आपसी विवाद लड़ाई झगड़ा होता जिस कहासुनी

लड़ाई झगड़े में ना जीत सकने के कारण राम मुरत शारदानंद रामाशीष नीचा दिखाने के लिए संयंत्र बनाते हुए वीरेंद्र के घर में पल रही पांच भैंसो को जहर देकर मार डालना चाहा जिसमें मौके पर भैंस मरने से परिवार में हड़कंप मच गया बाकी भैंसो की हालत नाजुक प्रार्थनीय श्यामा प्यारी पति लाई लाल पुत्र वीरेंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए लिखित प्रार्थना पत्र दिया और प्रशासन से दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई व मरी हुई भैंसों का मुआवजा दिलाने का कष्ट कर न्याय की मांग करते हुए गुहार लगा रही।


