मूर्ति विसर्जन करने आ रहे बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार युवक की हुई मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

डलमऊ रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) जानकारी के अनुसार पूरे कैथन मजरे मुलीहामऊ थाना भदोखर निवासी अंकित कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष साथी मनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों के साथ विसर्जन के लिए डलमऊ गंगा घाट आ रहे थे तभी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के पास एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही मौके पर अंकित कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मनोज कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक मनीष कुमार ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया।


