धुआंधार बारिश लगातार जारीमौसम विभाग का पूर्वानुमान बैठा एकदम सटीककोई भी स्कूल खुला तो होगी कड़ी कार्यवाही डीएम लखीमपुर

अरविंद तिवारी/मनोज वर्मा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज) प्रदेश के कई जिलों में हो रही भीषण बारिश के चलते गहन विचार विमर्श के बाद कई स्कूलों ने अवकाश किया घोषित, अभिभावकों के मोबाइल में अवकाश के गिरे मैसेज, सभी सरकारी स्कूल भी बंद लखीमपुर डीएम हुए सख्त, सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा आदेश न मानने वाले स्कूलों पर होगी कड़ी कारवायी डीएम खीरी, डीएम खीरी के निर्देश के क्रम में भारी बारिश के चलते सभी बोर्ड के स्कूलों में पूर्णता अवकाश रहेगा। कोई भी स्कूल अपनी किसी भी आंतरिक गतिविधि या इंटरनल एग्जाम की आड़ में स्कूल संचालित करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी – डीआईओएस/बीएसए खीरी
