सड़क पर गाड़ी खड़ी कर हंगामा करना पड़ा भारी, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

पवन शर्मा:
गाजियाबाद (संज्ञान न्यूज़) दिनांक 06.10.22 को थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर गाडी ख़डी कर रास्ता अवरुद्ध करने, पठाखे चलाने व शोर शराबा करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल वीडियो की जांच कर संबंधित युवकों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय नगर को निर्देशित किया गया था और इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना में शामिल दो युवकों को आज गिरफ्तार किया गया जो कि नोएडा के निवासी हैं। साथ ही उक्त घटना के दौरान मौजूद कार को भी सीज किया गया। एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी. द्वारा पहले भी कई बार इस बारे में चेतावनी जारी की जा चुकी है की सड़क पर इस तरह रास्ता रोकने या उपदर्व करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
