गुरुआ थाना क्षेत्र में लगातार हों रही चोरियां थमने का नही ले रही नाम सक्षम प्रशासन बना अंजान।

रंजीत कुमार
गया (संज्ञान न्यूज) गुरुआ में लगातार दो दिनो से हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो के बीच भय व्याप्त है। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन पर हैं अक्रोशित, पुलिस चोरों को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हो रही है, पुलिस की इस कार्य प्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है की इन चोरीयों का पर्दापास नही होने पर हम लोग बाध्य होकर बीच सड़क पर उतरकर सड़क मार्ग को जाम कर देगें, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को होगी। घटना के बारे में सूत्रों के हवाले से बताते चलें की गुरुआ के फातुआ चक निवासी हमीद अंसारी के घर जहां बीते रात अज्ञात लुटेरों ने घर में घुसकर लाखो की संपति की चोरी कर मौके से फरार हो गए । बताते चले कुछ दिन पहले टंडवा गांव से तीन घरों में चोरी की मामला शांत हुआ नही की बीती रात चोरों ने एक ही गांव के अलग अलग तीन तीन घरों को निशाना बना कर इस घटना अंजाम दिया था। घटना अभी पूरी तरह शांत भी नही हुई की दूसरी ही रात एक और गांव फतुआचक में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखो रूपये की संपति सहित नगदी रुपए लूट कर फरार हो गए। इधर इस घटना को लेकर आस पास के लोगो ने आए दिन हो रही चोरी की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। कई सूत्रो ने बताया की पुलिस करवाई के बजाए खुद के समान और घर को संभालकर रखने की हिदायत दे रही है।