इंडियन सेवा संघठन द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खाने की सामग्री कि गयी वितरित।

रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान दृष्टि) इंडियन सेवा संगठन के द्वारा ईद मिलाद उन नबी के पाक मौके पर सुबह से ही कैंप लगाकर लोगो के बीच पानी चाय और खाने की सामग्री वितरण की गई।
इस मौके पर सभी धर्मो के लोग ने मिलकर एकता भाई चारा, अमन और शांति का पैग़ाम लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया संगठन लगातार लोगो तक हर सेवा देती आई है,
इस मौके पे इंडियन सेवा संगठन के संरक्षक रंजन यादव , संरक्षक इस्लाम अहमद ,सदस्य आसिफ आलम,चांद अली,फैजान , शादिक अनवर, रज़ा सिद्दीक़ी, हसमत अली, वसीम राजा,फैज अहमद, सिकंदर आलम, फैय्याज टक्कर, इम्तियाज अहमद ऊर्फ बब्बन, साबिर खान, नदीम भाई, रोहित सिंह, कुलदीप कुमार अन्य लोग मौजूद रहे।
