जदयू कार्यालय में संयुक्त रूप से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 120 वी जयंती समारोह आयोजन किया गया।

संवाददाता: रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) उक्त जयंती समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद एवं जिलाध्यक्ष महानगर जदयू राजू बरनवाल ने उनके तैलीय-चित्र पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया, राजू बरनवाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी ने जहां भी शोषण देखा, अराजकता देखी, दमन और तानाशाह देखा वहां बुलंद आवाज उठाया, साथ ही श्री द्वारिका प्रसाद जी ने कहा कि जे पी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, आज समाज के लोगों को उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी जे पी जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,साथ ही उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा भी की गई, साथ ही आगामी प्रदेश जदयू द्वारा 13 अक्तूबर 2022 को हर जिला मुख्यालय में आयोजित ‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल’ कार्यक्रम जो 11:00 बजे से गांधी मैदान, गया के सामने रैन बसेरा के पास जदयू गया के द्वारा कार्यक्रम पार्टी के दिशा निर्देश पर आयोजित की जाएगी। उस दिन पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरने का आयोजन कर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करेंगे. भाजपा अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिये जाने की विरोधी है, इस कारण भाजपा वालों ने ही उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. हद यह है कि अब उलटा हम पर ही अति पिछड़ा की हक मारी का अनर्गल आरोप लगा रही है।
उक्त जयंती समारोह में अरविंद सिंह, अब्दुल कादिर जी, कुंडल वर्मा, नीरज वर्मा,गोपाल प्रसाद, प्रभात राऊत, विनोद कुमार, अमर चंद्रवंशी, मिंता देवी,कैलाश पासवान, विनोद कुमार भदानी, नरेश प्रसाद, बमबम चंद्रवंशी आदि नेतागण मौजूद थे।
