दबंगो द्वारा तीन दिन से चल रहा है कब्जेदारी का प्रयास

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )शहर के सत्यनगर में बेशकीमती जमीन पर कब्जे को लेकर आज 3 दिन से जेसीबी मशीन के साथ साथ दो दर्जन से ज्यादा अराजकतत्व भ्रमण कर रहे हैं। बताते चलें कि यह अराजक तत्व दो रोज पूर्व रेलवे की जमीन भी को भी खोद डाले थे । मधुबन रेलवे क्रॉसिंग संख्या 27 पर इन्होंने जेसीबी मशीन तक चला दी थी। यह तो गनीमत थी कि जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर इन तत्वों को खदेड़ने का काम किया ।

इसके बाद भी जब यह वहां पर नहीं कामयाब हो पाए तो उन्होंने रामचंद्र गुप्ता जिनकी मिट्टी के तेल की टंकी अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही है उस पर कब्जा करने की कोशिश की ।



जानकारी होने पर मालिक ने पहुंचकर तत्काल काम रुकवाया यहां भी पुलिस अधिकारियों के नाम पर केवल 112 नंबर के पुलिसकर्मी ही दिखाई दिए जबकि मामला दो समुदाय के बीच भी दिखाई दे रहा है जिससे कभी भी विवाद हो सकता है ।



टंकी के मालिक ने जिलाधिकारी से लेकर राजस्व अधिकारियों से अपनी फरियाद दर्ज कराई है अब देखना यह है कि यह जमीन आखिरकार निकलती किसकी है।