राघवेंद्र नारायण यादव इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की सेंटप परीक्षा शुरु

रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज) राघवेंद्र नारायण यादव इंटर कॉलेज चेरकी समेत कई प्लस टू उच्च विद्यालय में 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की सेंटप परीक्षा शुरु हो गया है। आरएनवाई इंटर काॅलेज चेरकी के प्राचार्य अमृतंजय कुमार ने बताया की इंटरमीडिएट की सेंटप परीक्षा में शामिल होना सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य है।

जो छात्र सेंटप परीक्षा में शामिल नही होंगे उनकी बोर्ड से एडमिट कार्ड नही भी आ सकती है। वही उच्च विद्यालय भरौंधा के प्राचार्य संजीव कुमार एवं प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षक सच्चिदानंद शाही ने बताया की यहां भी इंटरमीडिएट की सेंटप परीक्षा सुचारु रुप से चल रही है।