स्नातक एम एल सी चुनाव में अधिवक्ताओं का वोट सबसे जागरूक और निर्णायक _ कांग्रेस

रज़ा सिद्दीक़ी गया (संज्ञान
न्यूज) गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु 01 अक्टूबर 2022 से गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, रोहतास, भभुआ बक्सर आठ जिलों के जिला के समाहरणालय एवम् प्रखंड कार्यालय में फॉर्म जमा हो रहा
है।

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद यादव अधिवक्ता, धर्मेंद्र कुमार निराला, यकित हैदर, मो नवाब, मो ताजुद्दीन आदि स्नातक मतदाता जोड़ो अभियान के तहत गया बार काउंसिल के अध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव मुरारी प्रसाद हिमांशु, पूर्व सचिव रवींद्र कुमार सिन्हा, वरिष्ठ नोटरी अवधेश शर्मा, लोक अभियोजक स्पेशल सादुल्लाह फारुकी, अधिवक्ता पंकज कुमार, अंबुज कुमार, सहित सभी सम्मानित अधिवक्तागण से मिल कर फॉर्म उपलब्ध कराने, ऑफलाइन, ऑनलाइन आवेदन के बारे में विस्तृत चर्चा किया ।
इस अवसर पर नेताओ ने कहा की गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक मुस्त, एक जगह, सबसे निर्णायक वोट आठ जिला के 35 हजार अधिवक्ताओं का वोट है, जो हमेशा से हरेक बार के चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता बनते है, इसलिए इस बार भी सघन अभियान चला कर शत, प्रतिशत अधिवक्ता अपना नाम मतदाता सूची में अपना नाम निश्चित शामिल करा लें।