थाना नीमगांव पुलिस द्वारा 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों की लगभग 11 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई


मनोज कुमार वर्मा
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़) जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13.10.2022 को तहसीलदार मितौली व थाना नीमगांव पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से 02 गैंगस्टर अभियुक्तों प्रमोद व रियासत की अपराध से अर्जित लगभग 11 लाख 50 हजार कीमत की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी।
अभियुक्त प्रमोद पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम सरैया थाना नीमगांव जनपद खीरी कीकुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण–
1.एक नया मकान कीमत करीब 5,00,000/- रूपये ( पांच लाख रूपये )।
2.एक अदद मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पेलंडर रजि0 न0 UP31BX 2658 कीमत करीब 90,000/- रुपये।
अभियुक्त रियासत पुत्र बुद्धे खाँ निवासी ग्राम सरैया थाना नीमगांव जनपद खीरी की कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण–
- एक अदद ट्रैक्टर सोनालिका 750 DI रजि नं0 UP 31 AU 6903 कीमत करीब 5,00,000/- रूपये (पांच लाख रूपये) ।
2.एक अदद मोटरसाइकिल HF डीलक्स रजि0 न0 UP 31US 4550 कीमत 60,000/- रुपये।

