स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री चन्दन वाल्मीक पर ऊषा से पहले भी लग चुका है पैसा हड़पने का आरोप

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ रायबरेली के जिला महामंत्री चन्दन वाल्मीक पर पैसा हड़पने का आरोप लगा है। यह चंदन वाल्मीक लगा कोई पहला आरोप नहीं है । इससे पहले भी चंदन पर पैसा हड़पने के आरोप लगाए जा चुके हैं। बताते चलें कि शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासिनी सफाईकर्मी ऊषा ने संघ महामंत्री चंदन पुत्र बरसाती निवासी किला बाजार रायबरेली पर आरोप लगाया है कि दोनों सफाई कर्मचारी है तथा दोनों की जान पहचान थी। 18/11/ 2016 को नोटबंदी के दौरान ऊषा के पास डेढ़ लाख रुपए थे। इस पुराने नोट को बदलने की समस्या ऊषा ने चंदन को बताई तो चंदन बोले कि मेरी जान पहचान बैंक मैनेजर से है हम तुम्हारा रूपया बदलवा कर तुम्हारे खाते में रूपया जमा करा देंगे ।

ऊषा क्योंकि पढ़ी-लिखी नहीं है। वह चंदन के विश्वास में आ गई और सारा पैसा जिला महामंत्री चन्दन को दे दिया। लेकिन जब धन खाते में नहीं आया तो उस ने चंदन से रूपये की बात कही। जिस पर चंदन ने हीला हवाली और लगातार टालमटोल करते रहे । जब ऊषा ने जब जोर देकर अपने पैसे की मांग किया तो चंदन ने रुपए देने से इंकार कर दिया और कही शिकायत करने पर धमकी भी दी। उषा ने अब इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी के पास दर्ज कराई है । चंदन के ऊपर सफाई कर्मचारियों द्वारा पैसा मांगने का कोई यह पहला मामला नहीं है । इससे पूर्व किला बाजार निवासी अर्जुन और उसकी मां ने अपने पति के रिटायरमेंट का पैसा दिलाने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था। वही प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के नेता राजकुमार आर्य ने चंदन वाल्मीक पर पैसे वसूलने और दलाली करने का आरोप लगाया था। यही कारण था कि चंदन को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला कार्यकारिणी से हटाया गया और अब चंदन एक नया संगठन बनाकर उसमें अपनी राजनीति चमका रहे है।

About Author

Leave a ReplyCancel reply