गुरुआ मे पत्रकार पर जानलेवा हमला करवाई की मांग

रंजीत कुमार
गुरुआ।के सेनीचेक गांव में एक स्थानीय पत्रकार पर बीते दिनों जानलेवा हमला किया गया,जिसे वे बाल बाल बच गए।यह घटना गुरुआ के सेनिचक गांव की पत्रकार जीसान खा के साथ घटी है।मारपीट में पत्रकार जीसान के गहरी चोट आई है।यह घटना रविवार के बीते शाम की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त जिसान खां बाजार से अपने घर लौट रहे थे।तभी पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ चार से पांच की संख्या में असमाजिक तत्व के बदमाशो ने उन्हें मौके पाकर हमला कर दिया।हमला में जीसान खां को पकड़के जान से मारने के मनसा से हमलावरों के द्वारा उन्हे गल्ला दबाई जा रही थी।जिसे उनकी सांसे फूलने लगी लेकिन वे मौके देखकर किसी तरह से हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचाई है।घटना न्यूज को लेकर बताई जा रही है।इस संबंध में पीड़ित जीसान खां ने बताया कि एक पत्रकार का हमारी मोबाइल पर फोन आया की आपकी गांव की एक स्कूल की न्यूज बनाना है।इस पर पीड़ित जीसान खां ने उसे स्कूल का न्यूज में नही डालने की सलाह दी थी।लेकिन अगला पत्रकार ने जिस व्यक्ति ने न्यूज डालने के लिए फोन किया था,उसे फोन कर बोल दिया की आपकी स्कूल का न्यूज नही बनाने दिया जा रहा है जीसान खां के द्वारा।इसी बात की लेकर शाम के वक्त घर लौटते समय दोनो के बीच बीच रास्ते में ही गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी।इस मारपीट की घटना में स्थानीय पत्रकार जीसान खां की अंदर से गहरी चोट आई है।वही इस घटना को लेकर पीड़ित ने गुरुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को लिखित आवेदन देकर इस मामले में अपने स्तर से उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर दोषी व्यक्ति की सख्त कानूनी करवाई करने की मांग की है लेकिन पीड़ित पत्रकार जिसान खान ने बताया कि गुरुआ थाना ने आवेदन का विपरीत करवाई करते हुए पत्रकार जिसान खान के ब परिजनों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस बल तत्पर है