पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी द्वारा रेट्रो थिरिल कैफे का भव्य उद्घाटन

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़)रेट्रो थिरिल कैफे के मालिक सुमिर सत्संगी उन्होंने बताया कि आगरा के कई अलग-अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कैफे मौजूद है लेकिन हमारे कैफे मैं स्पेशल प्रकार की मॉकटेल स्पेशल पिज़्ज़ा और भी कई प्रकार की इटालियन तंदूरी आइटम अवेलेबल होंगे
कैफे के मालिक न सभी से गुजारिश की है कि एक बार कहने पर आकर हमारे प्रोडक्ट को सभी लोग ट्राई करें इससे उनका उत्साह अधिक बढ़ेगा
कैफे मैं रेट्रो थिरिल कैफे के मालिक सुमिर सत्संगी , अलख सत्संगी कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए स्पेशल गेस्ट पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी रहे
सम्माननीय गेस्ट सचिन चतुर्वेदी अभिनव श्रोत्रिया जी जुगल श्रोत्रिया जी कार्यक्रम को संपन्न किया
कैफे का पता शॉप नंबर 3 लोअर ग्राउंड फ्लोर भावना द्वारका स्ट्रीट 15 एंथम आवास विकास कॉलोनी आगरा