भीषण सड़क हादसा चार घायल एक की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर

मुकेश शर्मा
बछरावां रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दोपहिया व चौपहिया वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं इसी कड़ी में आज सुबह लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के निकट बने ओवरब्रिज पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ऑटो चालक सवारी लेकर बछरावां की ओर आ रहा था तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें रिक्शा पर बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए आसपास के लोगों द्वारा तत्काल सूचना एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा में बैठे सभी घायल सेंहगो के बताए जा रहे हैं जिसमें ओमप्रकाश, रानी, मिथिलेश, राजकुमार बछरावां की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने ओवरब्रिज के निकट जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रिक्शा सवार सभी बुरी तरह घायल हो गए।
थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि सूचना मिली है सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया है। कार को गिरफ्त में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
