तालीमुल क़ुरआन कॉन्फ्रेंस और जश्ने दस्तार बंदी के मौके पर खाप मदरसा तालीमुल क़ुरआन मे जल्शे का आगाज किया गया।

रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) गया जिले के चेरकी थाना अंतर्गत खाप गाव मे मदरसा तालीमुल कुरआन मे जल्शे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारो की संख्या मे लोग आए । मेहमानों के लिए खाने की व्यवस्था चाय पानी का भी इंतेजाम मदरसे की तरफ से किया गया था। मदरसा तालीमुल क़ुरआन मे बरेली शरीफ से चलकर सिमनानी मियां तसरीफ लाये और अपने हाथों से मदरसे के तीन हाफिजों के सरों पर दस्तार बांधी।

मौलाना मुफ़्ती सुल्तान रज़ा सिवानी ने तकरीर करते हुए नबी करीम मोहम्मद साहिब की फज़ीलत व सीरत बयान किया। पैगम्बर साहिब के रास्ते पर चलते हुए नमाज पढने जकात देने और बुराइयों से बचने की नसीहत दी ।