निषाद नगर घोला में लगा मेडिकल कैंप, अफसरों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण


प्रभावित गांव में ब्लीचिंग के छिड़काव एवं साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी
धर्मेश शुक्ल /प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी 16 अक्टूबर। तहसील पलिया के सुदूरवर्ती बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम निषादनगर घोला में मेडिकल कैंप आयोजित हुआ। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के संग आयोजित मेडिकल कैंप में पहुचे, जहां उन्होंने अपने सम्मुख लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिलवाकर निशुल्क दवाएं मुहैया करवाई।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने मेडिकल कैंप में मौजूद लोगों को बाढ़ के पानी उतरने के बाद संक्रामक रोगों से सचेत रहने हेतु जरूरी उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव एवं क्लोरीन की दवाएं वितरित कर रहा है। सभी प्रभावित लोग इस चिकित्सीय शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टर के परामर्श पर कैंप से निशुल्क दवाएं प्राप्त कर उनका सेवन करें। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को सभी जरूरी एवं अनुमन्य सुविधाएं एवं राहत सामग्री वितरण हुआ है कोई भी प्रभावित व्यक्ति राहत सामग्री से वंचित नहीं रहेगा।

