बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे एसडीएम, जानी समस्याएंएंटी लारवा छिड़काव सहित प्रभावित गांव में लगा मेडिकल कैंप

मनोज वर्मा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 16 अक्टूबर। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एसडीएम अनुराग सिंह व तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से तहसील गोला गोकरण नाथ के बाढ़ प्रभावित गांव ग्राम कोरियाना मजरा रुरा सुल्तानपुर में बाढ़ व कटान पीडितों की समस्याएं सुनी, जल्द ही उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया तथा त्रिपालों का वितरण भी किया।
बताते चलें कि गोला तहसील क्षेत्र के प्रभावित गांवो में अफसरों ने अपनी देखरेख एवं पर्यवेक्षण में ग्राम में जलभराव वाली जगहों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव करवाया तथा हर बाढ़ प्रभावित ग्राम में घर-घर क्लोरीन टैबलेट का वितरण भी हुआ। एसडीएम ने पशु चिकित्सकों की टीम को प्रत्येक ग्राम में कैंप लगाकर पशुओं के इलाज हेतु निर्देशित किया। क्षेत्रीय लेखपाल को बाढ़ से हुए फसल के नुकसान का सर्वे करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी संभावित व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। उपजिलाधिकारी गोला के निर्देशन में चिकित्सक टीम ने बाढ़ पीड़ितों के इलाज हेतु ग्राम करसौर में चिकित्सा कैम्प लगाया, जिसमें ग्रामवासियों ने आवस्यक दवाएं प्राप्त कीं।
