नल जल योजना से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पीने का पानी

रंजीत कुमार
गुरुआ।के काज पंचायत के इटवा गांव में इस्थित नल जल योजना से स्थानीय ग्रामीणों का नल का शुद्ध पानी नही मिल पा रहा है।पेयजल आपूर्ति के लिए कई माह से नल की पाइप टूटी हुई है।पाइप फटने से पेयजल आपूर्ति ठप है।इसकी मरमती का कार्य नही कराए जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

अधिकारी और पंचायत के उदासीनता से ग्रामीण का गुस्सा दिन व दिन बढ़ते जा रहा है।इस संबंध में लोगो का कहना है की पेयजल आपूर्ति की पाइप फटने से जब कभी भी इस योजना को जब कभी चालू किया जाता है,तब उसका पानी ग्रामीणों के घर में जाने के बजाए रोड गली में बह जा रहा है।



इस कारण से नलजल का पानी कई माह से बंद रहने से ग्रामीणों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है