बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व बचपन बचाओ आंदोलन के क्रम में जनपद लखीमपुर में स्थित दुकानों होटलों व सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर बालश्रम में संलिप्त 11 बच्चों को मुक्त कराया गया।

0

क्राइम ब्यूरो धर्मेश शुक्ला की खास रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप संपूर्ण जनपद में बालश्रम की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.10.2022 को ए0एच0टी0यू0 प्रभारी, नि0 जैनेंद्र कुमार, का0 राजेश कुमार व श्रम प्रवर्तन अधिकारी, संतोष कुमार त्रिपाठी और चाइल्ड लाइन समन्वयक, संतोष राजवंशी व एम ट्रस्ट संस्था मितौली से अशोक कुमार, योगेंद्र सुशीला, गोल्डी, रोहिणी, पिंकी कम्युनिटी मोबिलाइजर की संयुक्त टीम द्वारा सम्पूर्ण जनपद में दुकानों, होटलों व सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त 11 बच्चों को मुक्त कराया गया और श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आवश्यक एवं वैधानिक कार्यवाही की गई।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading