गया शहर के गेवाल बिगहा, व्हाइट हाउस कंपाउंड, अनुग्रहपुरी कॉलोनी में चला स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान

संवादाता रज़ा सिद्दीकी गया (संज्ञान न्यूज़) आज गया स्नातक मतदाता निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गया शहर के गेवाल बिगहा, व्हाइट हाउस कंपाउंड, ए पी कॉलोनी, कटारी रोड, आदि जगहों पर स्नातक जागरूकता अभियान चला कर स्नातकों के बीच फॉर्म उपलब्ध कराने, ऑफलाइन, ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस अभियान में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महामंत्री जमीर शाहदी, गया जिला कांग्रेस वर्कर्स कमिटी के अध्यक्ष असरफ इमाम,मो जुबैर, मो मिन्हाज, मो शकील अहमद, मो सहल अहमद, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, सुनील कुमार राम, उदय प्रसाद सिंह, आदि ने स्नातकों से विनम्र निवेदन किया की 07 नवंबर तक फॉर्म जरूर जमा कर दे। नेताओ ने कहा की गया शहर में विभिन्न संकायों में स्नातक किए हुए लोगो की संख्या 40, 000 ( चालीस हजार) है परंतु पहले के चुनावो में 10, 000 ( दस हजार ) से भी कम मतदाता ही अपना नाम जुड़ा पाते है, जो लोकतंत्र के लिए बेहतर नहीं है, इसलिए इस बार जो स्थाई फोटोयुक्त मतदाता सूची बन रहा है, उसने अपना, अपना नाम सभी स्नातक मतदाता अवश्य शामिल करा ले। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी स्नातकों के हित की लड़ाई भी चरणबद्ध आंदोलन चला कर पूरा करेगी, जैसे तीन वर्ष पुराने स्नातक का जब तक रोजगार नही मिल जाता तब तक प्रतिमाह 6000( छह हजार ) बेरोजगार भत्ता दिलाने, सभी बेरोजगार स्नातकों एवम् वरिष्ठ स्नातकों को रेल एवम् सरकारी बसों में सफर करने पर किराया में 50% की रियायत, सभी अधिवक्ताओं को 8000₹/ माह पेंशन, सभी आठ जिला में स्नातक भवन बनाने आदि का कार्य कराएगी।