थाना भीरा पुलिस द्वारा, 02 नफ़र वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

अरविंद तिवारी/ मनोज गौंड
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 22.10.2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0नं0 13900/09 धारा 35(6)57(1) WF एक्ट से संबंधित 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.डब्लू पुत्र नन्हू (टाडी), 2.जाहिद पुत्र फजल खाँ नि0गण ग्राम भीरा थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण:-
1.डब्लू पुत्र नन्हू (टाडी)
2.जाहिद पुत्र फजल खाँ नि0गण ग्राम भीरा थाना भीरा जनपद खीरी
पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार, थाना भीरा
2.का0 धीरेन्द्र कुमार
3.का0 प्रदीप चीमा
4.का0 प्रभात कुमार