चित्रांश समन्वय समिति, द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर को परमपिता ब्रह्मा जी के दिव्य अंश, भगवान चित्रगुप्त जी के आशीर्वाद से वृहद कलम पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) यह पूजन कार्यक्रम प्रातः 10 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क, जवाहर विहार कालोनी, मलिकमऊ रायबरेली में संपन्न होगा जिसमें समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होने वाले प्रतिभावान बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अपने अनुभवों से हम सभी का मार्गदर्शन करने वाले, जरूरत पड़ने पर हर वक्त एक मजबूत दीवार की तरह खड़े रहकर साथ देने वाले और समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अग्रजों-वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। पूजन के तत्पश्चात दोपहर 12 बजे भोजन व्यवस्था भी रहेगी।
हम सभी चित्रांश समन्वय समिति के सदस्य आशा करते हैं कि भगवान चित्रगुप्त सभी को सन्मार्ग का पथिक बनाएं। साथ ही भगवान चित्रगुप्त समस्त समाज के अंतस में सद्कर्मों की प्रेरणा का संचार करें जिससे सभी के मन में सद्विचारों की उत्पत्ति हो।
समस्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन और अतिथिगणों के ससम्मान
स्वागत हेतु समस्त चित्रांश समन्वय समिति कार्यरत है। इस अवसर को सफलतापूर्वक संपन्न करने में समिति के अध्यक्ष संजय प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री पवन कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, अजित श्रीवास्तव, सी पी श्रीवास्तव सहित विमलेश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अभिषेक, मयंक, शिवम, विजय तथा समस्त कायस्थ समाज का योगदान रहेगा।

संजय प्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्ष



संजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष
मंत्रोच्चार के साथ कलम पूजन का यह कार्यक्रम श्री दधीच कुमार श्रीवास्तव द्वारा संपन्न कराया जाएगा।