30 अक्टूबर को होगी कलम पूजन

मुकेश शर्मा
रायबरेली( संज्ञान न्यूज़) चित्रांश समन्वय समिति द्वारा भगवान चित्रगुप्त पूजा पर वृहद कलम पूजन कार्यक्रम 30 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। समन्वय समिति के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि पूजन कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे नेता सुभाष चंद्र बोस पार्क जवाहर विहार कॉलोनी मालिकमऊ रायबरेली में संपन्न होगा । जिसमें समाज के उज्जवल भविष्य की नींव साबित होने वाले प्रतिभावान बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव सीपी श्रीवास्तव अध्यक्ष संजय प्रकाश श्रीवास्तव पवन कुमार श्रीवास्तव अशोक श्रीवास्तव अजीत श्रीवास्तव आदि तमाम लोग मौजूद थे।
